रिर्पोट :- गौरव सिंघल, संवाददाता, सहारनपुर, उप्र:।
देवबंद। देवबंद के मोहल्ला नेचलगढ़ में आवारा कुत्ते के हमले से एक ही परिवार के तीन सदस्य घायल हो गए। जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला नेचलगढ में एक आवारा कुत्ता अचानक बाबूराम पुत्र सुखबीर सिंह के घर में जा घुसा। कुत्ते ने घर में घुसकर 50 वर्षीय बाबूराम, 15 वर्षीय प्रिया और 13 वर्षीय किशोर गोपी पुत्र राकेश को काटकर घायल कर दिया। परिजन कुत्ते के काटने से घायल हुए तीनों सदस्यों को लेकर देवबंद सीएचसी पहुंचे। देवबंद सीएचसी प्रभारी डॉक्टर इंद्राज सिंह ने बताया कि घायलों को रेबीज के इंजेक्शन लगाए गए हैं और उनका उपचार कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि सभी घायल खतरे से बाहर है। उधर मोहल्ले वासियों ने उक्त कुत्ते को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर खदेड दिया। देवबंद नगर में आवारा कुत्तों की बढ़ती तादाद लोगों के लिए आफत बनती जा रही है। लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।