Divyachhaya

ट्रस्ट द्वारा पुलिस थाना में आरो वाटर मशीन भेंट की गई l मां सेवा ट्रस्ट जेतावाडा हाल अहमदाबाद के संस्थापक एवं भामाशाह प्रवीण भाई शाह मोहनलाल शाह द्वारा पुलिस थाना मंडार में पुलिस कर्मियों को शुद्ध पेयजल के लिए 500 लीटर का आरो वाटर मशीन भेंट किया गया l सामाजिक कार्यकर्ता मफतलाल बुनकर ने बताया कि पुलिसकर्मियों को शुद्ध पेयजल मिले इसलिए माँ सेवा ट्रस्ट द्वारा मशीन भेंट की गई l वाटर मशीन थानाधिकारी भंवरलाल चौधरी की मौजूदगी में भेंट की गई थानाधिकारी ने मां सेवा ट्रस्ट का आभार व्यक्त किया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की इस मौके पर भटाना चौकी प्रभारी शिवनारायण मीणा, कॉन्स्टेबल मांगीलाल हेड कांस्टेबल सोनाराम कॉन्स्टेबल कालूराम संस्था के सदस्य चांदा राम अजमल सिंह राव जयंतीलाल कांतिलाल बुनकर नरेश पंचाल समेत पुलिसकर्मी मौजूद थे l