बुढाना साप्ताहिक बंदी पर रहेगा पूर्णता बंद

बुढाना साप्ताहिक बंदी पर रहेगा पूर्णता बंद


 


सोमवार को साप्ताहिक बंदी का उलंघन करने पर सख्त कार्यवाही-बुढ़ाना SDM कुमार भूपेंद्र


 


 उत्तर प्रदेश गृह मंत्रालय की गाइडलाइंस के अनुसार लोक डाउन के दौरान रविवार बंदी के आदेश को खारिज करते हुए सभी तहसीलों में साप्ताहिक बंदी के आदेश जारी किए हैं बुढाना एसडीएम कुमार भूपेंद्र के आदेश अनुसार बुढाना सोमवार को पूर्णता बंद करने के दिए निर्देश दिए।


 अगर कोई व्यक्ति या दुकानदार सोमवार को आदेश का पालन नहीं करता तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी यही नहीं उस पर जुर्माने के साथ साथ जेल भी हो सकती है -


 


बुढ़ाना एसडीएम कुमार भूपेंद्