*सफाई व्यवस्था एवं शहर की स्वच्छता के विरोधी कुछ व्यापारी नेता*

*सफाई व्यवस्था एवं शहर की स्वच्छता के विरोधी कुछ व्यापारी नेता*


 


*जायज़ वसूली को बताया अवैध उगाही*


 


*मुज़फ्फरनगर।* सफाई व्यवस्था को लेकर सरकार ही नही बल्कि हर इंसान फिक्रमंद है, मगर कुछ व्यापारी नेता प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन में रोड़ा बनना चाहते है। शासन में गज़ट नियत होने एवं बोर्ड में प्रस्ताव पारित होने के बाद अनुबंध के अनुसार हो रही साफ सफाई व यूजर चार्ज वसूली को अवैध उगाही बताना कितना जायज़ है, इसका अंदाज़ा आसानी से लगाया जा सकता है। शहर में जे. आर. कॉन्ट्रेक्टर निजी कम्पनी को सफाई व्यवस्था का जिम्मा सौंपा गया है, जिसको हर दुकानदार से शासन द्वारा तयशुदा वसूली करने का अधिकार भी दिया गया है। 


सफाई व्यवस्था में सुधार के लिए खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बार बार जोर देते आये है। यही वजह है कि उन्होंने देश में स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत भी की थी, इसी के मद्देनजर मुज़फ्फरनगर पालिका में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन, सड़को व डिवाइडरों की सफाई के लिए प्राइवेट कंपनी जे. आर. कॉन्ट्रेक्टर को शहर की सफाई व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं । इस बात को भी नकारा नही जा सकता है कि जबसे शहर की सफाई की कमान इस कम्पनी को मिली, तबसे शहर में जगह जगह लगे कूडे के ढ़ेर व कही भी गन्दगी नज़र नहीं आ रही है। सूत्रों की माने तो यह कम्पनी रात दिन अपने कर्मचारियों से शहर की सफाई के साथ-साथ हर दुकान से प्रतिदिन डस्टबिन का कूड़ा ले रही है और जिन की दुकानों पर डस्टबिन नहीं लगे हैं उन सबको डस्टबिन लगाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। जगह जगह कूड़े घरों से जनता हलकान थी, मगर अब शहर में सफाई व्यवस्था दुरुस्त ही कही जाएगी, इस मिशन में जहां एक तरफ व्यापारियो का बड़ा तबका सहयोग कर रहा है, वही दूसरी ओर कुछ व्यापारी नेता अपनी राजनीति चमकाने के लिए इसका विरोध कर प्रधानमंत्री के मिशन में रोड़ा बन रहे है। कुछ व्यापारी नेताओ ने डीएम को शहर में अवैध उगाही होने का आरोप लगाते हुए ज्ञापन दिया था, जिसका जवाब नगरपालिका चैयरमेन ने भी तुरंत दिया था, जे .आर . कम्पनी के कॉन्ट्रेक्टर अरशद मंसूरी ने बताया कि उनके द्वारा शहर में सफाई व्यवस्था का कार्य संतुष्टि पूर्वक कराया जा रहा है और गज़ट के अनुसार ही यूजर चार्ज वसूला जा रहा है लेकिन व्यापारिक नेताओं द्वारा हमारे कार्य व सफाई व्यवस्था में बाधा उत्पन्न की जा रही है। नगर चैयरमेन अंजू अग्रवाल, नगर अधिशाशी अधिकारी विनय कुमार मणि त्रिपाठी, एसडीएम प्रभारी अधिकारी


 नगर पालिका परिषद


अजय कुमार अम्बष्ट ने गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर इस काम का शुभारंभ किया था। 


 


*✍🏻फरमान अब्बासी✍🏻*


*मीडिया प्रभारी जे0आर0 कॉन्ट्रेक्टर*